Bihar Politics: बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है, जिसे लेकर सभी दल अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. एक तरफ सीएम नीतीश प्रगति यात्रा पर निकले हुए हैं, जिसके माध्यम से वह लोगों से मुलाकत कर वह अपनी योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही उनसे सुझाव भी मांग रहे हैं. विपक्षी दल जहां इसे चुनावी स्टंट बताते हुए नीतीश पर हमलावर हैं, वहीं अब एनडीए दल के साथी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ा दी है.
कार्यकारिणी की बैठक में 9 प्रस्ताव पारित
दरअसल आज सोमवार (23 दिसंबर) को दिल्ली में ‘हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा’ की कार्यकारिणी बैठक हुई. बैठक में कुल 9 प्रस्ताव पारित किए गए. एक तरफ 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव है और दूसरी ओर प्रस्ताव में कई ऐसी बातें कही गई हैं, जिससे आने वाले दिनों में नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ सकती है.
एक नजर 9 प्रस्तावों की लिस्ट पर
1- दीक्षा भूमि नागपुर में बाबा साहेब की विशाल प्रतिमा लगे.
2- दिल्ली की सड़कों का नाम बदला जाए.
3- नाम बदल कर आजादी के शहीदों और बड़े महापुरुषों के नाम पर रखा जाए.
4- मध्यम वर्ग के लिए सस्ती स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लाई जाए.
5- बिहार में सभी तरह की पेंशन कम से कम 2000 किया जाए.
6- बिहार में घरेलू उपयोग के लिए 200 यूनिट और पांच एकड़ तक के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिले.
7- बेरोजगारी नियोजन भत्ता को 5 हजार किया जाए.
8- बिहार में ‘माता सबरी सम्मान योजना’ लाकर सभी वर्ग की बेटियों को लाभ दिया जाए.
9- बाबा साहेब की मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के तर्ज पर हो.
पार्टी को मजबूती प्रदान करने की शपथ
इस बैठक में पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी मौजूद रहे. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी (संतोष सुमन) के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के अन्य नेता भी इस बैठक में शामिल हुए. सभी नेताओं ने एक सुर में पार्टी को 2025 के विधानसभा चुनाव में मजबूती देने की शपथ ली और पारित हुए प्रस्ताव का समर्थन किया.
मांझी की पार्टी की ओर से आए इस प्रस्ताव पर अब एनडीए में बवाल मचना तय माना जा रहा है. उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी 200 यूनिट फ्री बिजली देने के साथ ही कई बड़े ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी की जदयू और बीजेपी की ओर से इसपर क्या प्रतिक्रिया आती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें