CG Weather NEws : रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के उत्तरी भाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.

सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री बिलासपुर में तो सबसे कम न्यूनतम तापमान 11 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र आज मौसम विभाग के मुताबिक, एक सुस्पष्ट निम्न दबाव दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी आंध्र प्रदेश-उत्तर तमिलनाडु तट पर स्थित है. सतह में आने के बाद सिस्टम का असर खत्म हो जाएगा. प्रदेश में 28 दिसंबर के बाद तेज ठंड पड़ने के आसार है.

राजधानी में मौसम का हाल

वहीं रायपुर शहर आज आकाश साफ रहने की संभावना है. अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.