कुंदन कुमार/पटना: बिहार के अब सभी पंचायत में प्लस टू स्कूल बनेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा सभी डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर से ऐसे पंचायत की लिस्ट मांगी गई है, जहां अभी तक प्लस टू स्कूल नहीं है. माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक सुनील दत्त त्रिपाठी ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है.

सभी पंचायत में होना चाहिए प्लस टू स्कूल 

इसके मुताबिक सीएम नीतीश कुमार के ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान ऐसे पंचायत की लिस्ट मांगी गई है, जहां पर प्लस टू स्कूल नहीं है. इसके लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक परफोरमा भेजा गया है, जिसमें जिले में स्थित पंचायत की संख्या, पंचायत का नाम, प्लस टू स्कूल की संख्या के बारे में जानकारी देनी होगी. शिक्षा विभाग का मानना है कि सभी पंचायत में प्लस टू स्कूल होना चाहिए और इसको लेकर ही सरकार काम कर रही है. निश्चित तौर पर जिस पंचायत में अभी तक प्लस टू स्कूल नहीं है, उसको बनाने का काम शिक्षा विभाग करेगा. 

जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांगी गई है पंचायत की लिस्ट 

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर है. इस दौरान वह सभी विभागों के कार्य की समीक्षा करते हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के अनुसार ही सभी पंचायत में प्लस टू स्कूल होगी. इसका घोषणा किया गया है और नीतीश कुमार चाहते हैं कि जिस पंचायत में प्लस टू स्कूल नहीं है. जल्द से जल्द  वहां प्लस टू स्कूल बना दिया जाए. इसलिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से उनके पंचायत की लिस्ट मांगी है, जहां प्लस टू स्कूल अभी तक नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: ‘प्रगति यात्रा’ के दूसरे चरण की तारीख का ऐलान, इन जिलों में जाएंगे CM नीतीश