Rajasthan Politics: राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा जोर पकड़ रही है। जब दिसंबर 2023 में सरकार बनी थी, तब भजनलाल मंत्रिमंडल में वसुंधरा राजे समर्थकों को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली थी। कई वरिष्ठ विधायकों को मंत्री पद से वंचित रखा गया था। अब वसुंधरा राजे की हालिया सक्रियता और दिल्ली दौरे के कारण इन चर्चाओं ने और अधिक गति पकड़ ली है।
दिल्ली दौरे पर CM भजनलाल और वसुंधरा राजे
सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को दोनों नेता भाजपा के आलाकमान और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में राजस्थान भाजपा के संगठन, बोर्ड्स और मंत्रिमंडल फेरबदल जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
बढ़ी सियासी हलचल
हाल ही में जयपुर में भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की थी। इसके बाद राजे की दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात ने सियासी सरगर्मी को और बढ़ा दिया है। यह माना जा रहा है कि आगामी मंत्रिमंडल फेरबदल में राजे समर्थक विधायकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं।
संभावित बदलाव और नए चेहरे
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कई नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। वहीं, वरिष्ठ और अनुभवी विधायकों को उनकी काबिलियत के अनुसार पद मिलने की उम्मीद है। वसुंधरा राजे की सिफारिश और पार्टी के भीतर चल रही रणनीति इस फेरबदल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- BIG BREAKING: कजाकिस्तान में प्लेन क्रैश, अजरबैजान एयरलाइंस का विमान अकातू में हुआ दुर्घटना, 77 यात्रियों के मरने की आशंका- Plane Crash in Kazakhstan
- बिग ब्रेकिंग: बिहार में हो गया खेला, नीतीश-तेजस्वी की गुपचुप मुलाकात!
- Apple ला सकता है Face ID और iCloud सपोर्ट वाला स्मार्ट डोरबेल, मिलेगा Apple Intelligence और FaceTime जैसे फिचर …
- पैसे रखे तैयार, आने वाला है ये IPO… हो सकती है छप्परफाड़ कमाई!
- Bihar News: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- ‘उनके पिता ने ही बिहार में जंगलराज लाया था’