IPL 2025 David Miller : आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में हमेशा कुछ नया और रोमांचक होता रहता है. 2025 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने एक ऐसा खतरनाक फिनिशर को खरीदकर टीम को और मजबूत किया है. यह फीनिशर डेथ ओवर्स में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने में माहिर है. हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर की, जो अपनी धांसू बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उनका IPL करियर और फिनिशिंग क्षमता LSG के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हो सकता है.

David Miller कौन हैं और क्या उनकी खासियत?

डेविड मिलर एक शानदार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए क्रिकेट जगत में मशहूर हैं. उनकी पावर हिटिंग की पूरी दुनिया दीवानी है. वह मैच के अंतिम ओवरों में बेहद खतरनाक हो जाते हैं. मिलर ने अपनी बल्लेबाजी से न केवल IPL बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह बड़े-बड़े छक्के मारकर गेंदबाजों के पसीने छुटाने में माहिर हैं. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

डेविड मिलर को LSG ने कितने करोड़ में खरीदा गया?

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड मिलर को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा. इतनी बड़ी राशि लेकर लखनऊ टीम ने उन्हें अपने साथ इसलिए शामिल किया है, ताकि अंतिम ओवरों में उन्हें एक बेस्ट फीनिशर मिल सके. डेविड मिलर का अनुभव और उनकी फिनिशिंग स्किल्स LSG के लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकती है.

डेविड मिलर IPL में किन टीमों से खेल चुके हैं?

डेविड मिलर आईपीएल में कई टीमों से खेल चुके हैं. उनका आईपीएल करियर पंजाब के साथ शुरू हुआ तो जब लखनऊ तक आ पहुंचा है. पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब) में उन्होंने अपनी बैटिंग से धमाल मचाया. इसके बाद मिलर राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस के साथ खेले. यहां पर भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटी. और अब LSG के लिए वह आतिशी बल्लेबाजी करते हुए IPL 2025 में नजर आएंगे.

डेविड मिलर धांसू फिनिशर हैं

डेविड मिलर को IPL हिस्ट्री का बेस्ट फिनिशर कहा जाता है. वह डेथ ओवरों में मैच को पलटने की अद्भुत क्षमता रखते हैं. अगर 10 गेंदों पर 30 रन या फिर 40 की भी बनाना हो तो वह बनाने की काबीलियत रखते हैं. डेविड मिलर हमेशा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम जीताने में मदद करते आए हैं. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

डेविड मिलर का IPL करियर कैसा रहा?

डेविड मिलर अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2012 में की थी. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ IPL का पहला मुकाबला खेला था.

फीनिशर किंग डेविड मिलर का आईपीएल करियर शानदार रहा है. उन्होंने अब तक कुल 130 मैच खेले हैं और 139.24 की स्ट्राइक रेट से कुल 2924 रन बनाए हैं. औसत की बात करें तो उनका औसत 36.65 रहा है. डेविड मिलर ने आईपीएल में कुल 13 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 101 रन है. उन्होंने 2013 और 2015 के बीच हर सीजन में 350 से ज्यादा रन बनाए थे. 2022 में डेविड मिलर ने गुजरात टाइटंस के लिए 481 रन बनाए थी जिसकी बदौलत GT आईपीएल ट्रॉफी जिताने में सफल रही.