संबलपुर: संबलपुर वन क्षेत्र के अमलीपाली गांव में सोमवार देर रात एक हाथी ने हमला कर एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान सोता मुंडा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक घटना के समय वह ठंड से बचने के लिए लकड़ियां जला रहा था, तभी अचानक एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोता मुंडा ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सोता का शव पोस्टमॉर्टम के लिए वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (VIMSAR) भेजा.