रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. ठगी के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में जांजगीर-चांपा पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी ने बिल्डर्स  को परेशानी दूर करने के नाम पर शिकार बनाया था. आरोपी ने पहले घर में पूजा-पाठ किया और कमरे से 5 लाख रुपए निकाल लिया. फिर चकमा देकर फरार हो गया. इसकी जानकारी होने पर बिल्डर्स ने थाने में शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के पांच लाख और अपराध में प्रयुक्त कार जब्त कर लिया है. आरोपियों को धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया की प्रार्थी धनीराम बंजारे ने पंडित मंगलू पटेल और दिलेश्वर गोस्वामी को बुलाया था, दोनों अपने दो अन्य साथी जानकी बाई एवं सुनील पटेल को भी साथ ले गए थे. युवकों ने पूजा-पाठ के दौरान घर के लोगों को अकेले में पूजा करने की बात कहते हुए उन्हें दूसरे कमरे में जाने को कहा. इसी दौरान आरोपियों ने घर के दीवान में रखे पांच लाख रुपए निकाल लिए और पूजा खत्म कर कमरे के दरवाजे में ताला लगा कर पांच दिन तक कमरे को नहीं खोलने की बात की. इसके बाद वहां से निकल गए. घर वालों को उनके इस बात से संदेह हुआ और उन्होंने कुछ देर बाद कमरे को खोल कर देखा तो दीवान में रखे पांच लाख रुपए गायब थे. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों आरोपियों की खोजबीन के लिए टीम गठित कर उनकी तलाश शुरू की. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सक्ती क्षेत्र के ग्राम सरजुनी में छुपे हुए है. पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपियो ने गुनाह करना कबूल कर लिया.

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के पांच लाख रुपए ओर अपराध में प्रयुक्त कार भी बरामद कर लिया. आरोपियों ने बताया कि इसके पूर्व भी वे खरसिया क्षेत्र में इस प्रकार की ठगी को अंजाम दे चुके हैं, मगर इस बार पुलिस के हत्थे चढ़ कर सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं.