नितिन नामदेव, रायपुर। प्रदेश के 66 हज़ार से अधिक श्रमवीरों को उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने विभिन्न योजनाओं की 48.82 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की. इस अवसर पर मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में दाल भात केंद्र शुरू होगा. इसके साथ श्रमिकों के बच्चों श्रम कल्याण मंडल की ओर से कोचिंग दी जाएगी. यह भी पढ़ें : ट्रेड एक्सपो ट्रेडिंग एप मामले में मास्टर माइंड अरुण द्विवेदी एमपी से गिरफ्तार, भोपाल से फैलाया था जाल
शंकर नगर स्थित निवास में आयोजित कार्यक्रम में शंकर नगर स्थित निवास में उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने हितग्राहियों को राशि प्रदान करते हुए कहा कि श्रमिक भाई-बहनों को अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित करते हैं. 48 करोड़ 82 लाख रुपए आज उनके सीधे खाते में भेजेंगे. प्रदेश के हित में सरकार काम कर रही है. कल अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिन है. उसे हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते है. खाते में सीधा श्रमिकों को पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि श्रमिक भवन 1 जनवरी से 23 दिसंबर तक 252 करोड़ की राशि वितरित की गई है. 59 हजार 700 करोड़ की राशि भेजी गई है. 43 हजार 700 करोड़ की राशि भेजी है. श्रम कल्याण मंडल को राशि भेजी गई है. आज 24 दिसंबर को 2 हजार की राशि भेजी जा रही है. 66,952 श्रमिकों को हम पैसा ट्रांसफर करेंगे.
मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कल हमारी उद्योग नीति दिल्ली में उद्योगपतियों के साथ बैठक हुई, कल दिल्ली में आयोजित मीटिंग में 15 हजार करोड़ का निवेश करने का ऑफर दिया है. छत्तीसगढ़ के बेरोजगार को रोजगार मिले इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक