इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक युवक को युवती से चैटिंग और वीडियो कॉल पर बात करना महंगा पड़ गया। सिर्फ महंगा ही नहीं बल्कि यह बात उसकी इज्जत तक जा पहुंची। दरअसल, युवती ने उस पर सेक्सटॉर्शन का चार्ज लगाया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अब युवक पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

आज के इस युग में मोबाइल ने लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशन को काफी करीब कर दिया है। वीडियो कॉल्स से तो मानों ऐसा लगता है जैसे दोनों एक-दूसरे के पास ही है। हालांकि इस वीडियो कॉल से कई लोग धोखेबाजी और ठगी का भी शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है। जहां एक युवती ने युवक को आधी रात में मैसेज किया। दोनों के बीच काफी देर तक बातें होती रही, लेकिन इस दौरान वीडियो कॉल आया और फिर युवक बर्बाद हो गया।

ये भी पढ़ें: MP News: मायके आई 2 बहनों ने एक साथ किया ये काम, मां और भाई ने इस हालत में देखा तो रह गए सन्न, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर के रहने वाले एक युवक के पास अनजान नंबर से युवती का मैसेज आया था। युवक ने उस अनजान नंबर की तस्दीक किये बिना चैटिंग शुरू कर दी। दोनों के बीच घंटों तक बात हुई। फिर युवती ने वीडियो कॉल किया। जब उसने वीडियो कॉल रिसीव किया तब लड़की नग्न हालत में थी। इसी दौरान युवती ने वीडियो बना लिया और फिर उसे यूट्यूब में अपलोड कर दिया। फिर क्या युवती ने वीडियो हटाने के लिए उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया, पैसों की डिमांड की गई। बताया जा रहा है कि युवती ने युवक से सात हजार रुपये मांगे।

ये भी पढ़ें: चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या: सनकी पति ने वायर से गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, मर्डर से फैली सनसनी  

युवक इस पूरी घटना से काफी डर गया था, उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था। फिर उसने क्राइम ब्रांच की मदद ली और अपनी आप बीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने सेक्सटॉर्शन की शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आपको बता दें कि आज के इस आधुनिक दौर में अपराध और क्राइम के तरीके भी बदल गए है। आरोपी नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को अपने जाल में फंसाते है, फिर उनके साथ धोखेबाजी और ठगी जैसी वारदातों को अंजाम देते है। ऐसे में अनजान नंबरों पर बात करना, वीडियो कॉल उठाना इन सब से आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m