Snowfall from in Kashmir & Himachal: साल 2024 के आखिरी सप्ताह में सर्दी अपने शबाब पर है. पहाड़ो में बर्फबारी शुरू हो गई है. कश्मीर (Kashmir) से लेकर हिमाचल- उतराखंड(Himachal-Uttarakhand) तक बर्फ की सफेद चादर बिछने लगी है. बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखने लगा है. हिमाचल की वादियां बर्फ से ढक चुकी है. शिमला (Shimla), कुल्लू (Kullu), मनाली (Manali) सहित कई इलाकों में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने बड़ी तादाद में पहुंचने लगे है वहीं इस बर्फबारी से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. बर्फ की सफेद चादर के चलते कई नेशनल हाईवे (National Highway) में आवाजाही बाधित हो रही है. इससे निपटने ऊंचाई वाले ईलाकों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है.
हिमाचल प्रदेश जैसे हालात उत्तराखंड में भी बन गए है. राज्य के कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. हालांकि हिमाचल की तुलना में अभी यहां बर्फबारी कम है. फिर भी औली, उत्तरकाशी, चकराता, बद्रीनाथ, केदारनाथ जैसे ऊंचाई वाले इलाके सफेद चादर से ढंक गए हैं. केदारनाथ धाम में इस सीजन की दूसरी बर्फबारी है. बर्फबारी की वजह से वहां चल रहा पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ है. केदारनाथ धाम में कल से लगातार बर्फबारी जारी है. धाम में अभी तक एक फ़ीट से अधिक तक बर्फ गिर चुकी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर ज्यादा ठंड रह सकती है.
कश्मीर के प्रवेशद्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पंपोर क्षेत्र का कोनीबल शून्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का अनुमान जताया है. इसमें कहा गया है, ‘ऊंचाई वाले महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सड़कों पर शून्य से नीचे तापमान और बर्फ की स्थिति को देखते हुए पर्यटकों/यात्रियों को प्रशासन द्वारा जारी परामर्श का पालन करने की सलाह दी जाती है.’
कश्मीर में -25 डिग्री पर पहुंचा तापमान
जम्मू-कश्मीर में कई जिलों में तापमान माइनस में चल रहा है. यहां के जोजिला में तापमान सबसे कम -25.0° सेल्सियस दर्ज किया. वहीं श्रीनगर में पारा -3.6°, पहलगाम में -5.0°, गुलमर्ग में -4.8°, सोनमर्ग में -5.1°, जोजिला में -25.0°, अनंतनाग में -6.1°, शोपियां में -7.3°, लेह में -9.2°, कारगिल में -9.5° सेल्सियस रहा.
हिमाचल प्रदेश में 3 नेशनल और 174 स्टेट हाईवे बंद
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते पिछले 24 घंटे में 174 स्टेट और 3 नेशनल हाईवे ( NH 03, NH 305, NH 505) बंद किए गए हैं. आपदा सूचना विभाग ने जिले के अनुसार रिपोर्ट जारी की है. वहीं, सैलानियों के लिए भी एडवाइज़री जारी की गई है. बिजली और पानी का भी कुछ ज़िलों के डिवीज़नल एरिया कनेक्शन काटा गया है.जबकि 6 ज़िलों में 683 जगह बिजली बाधित है.बदले मौसम और बर्फ़बारी के कारण जन सेवाएं बाधित है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक