कुंदन कुमार/पटना: कांग्रेस द्वारा पूरे देश भर में अमित शाह के बयान के बाद प्रदर्शन करने पर मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रहा है. कांग्रेस पार्टी को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर बोलने का अधिकार नहीं है, अगर बाबा साहब को किसी ने बेइज्जत किया, तो उसका नाम है कांग्रेस पार्टी. बाबा साहेब को किसी ने पार्टी से निकला, तो वह है कांग्रेस पार्टी. यह तरह-तरह के गेम कर रहे हैं और दलितों को बहकने की कोशिश कर रहे हैं, जो चलने वाला नहीं है. बाबा साहेब को एनडीए की सरकार ने सम्मान दिया है. 

‘जनता कांग्रेस को जवाब देगी’

वहीं, तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ को दुर्गति यात्रा बताने पर मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे है और फिर से सोच रहे हैं की डिप्टी सीएम बन जाए, वह होने वाला नहीं है. वहीं, बीपीएससी छात्रों द्वारा प्रदर्शन एवं तेजस्वी यादव के समर्थन पर उन्होंने कहा कि जो लोग छात्रों को बहका रहे हैं, उनको बाज आना चाहिए. नहीं तो उन पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. पटना के बड़े कोचिंग संस्थानों द्वारा बीपीएससी छात्रों को समर्थन देने पर मंत्री ने चेताते हुए कहा है कि आपका काम पढ़ाना है. नेतागिरी करना नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रहा है. जनता सब जानती है. समय आने पर फिर जनता कांग्रेस को जवाब देगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कांग्रेस के द्वारा पूरे देश में प्रदर्शन को लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बयान, बोले- ‘यह लोग नौटंकी बाज लोग हैं’