नदी में सिक्के डालने का
पौराणिक महत्व, ज्योतिष शास्त्र में मिलता है वर्णन…
भारत परंपराओं का देश है. आपने देखा होगा कि जब भी हम किसी नदी के पास जाते हैं तो कई लोग हमें उसमें सिक्के डालते हुए देख लेते हैं.
कई लोगों का मानना है कि नदी में सिक्के फेंकने से उनके और उनके परिवार के लिए सौभाग्य आता है.
तो आज हम आपको नदी में सिक्का फेंकने के पीछे के पौराणिक कारण के बारे में
जब नदी में सिक्के डालते की शुरू हुई तब तांबे के सिक्कों का इस्तेमाल किया जाता था.
तांबे का उपयोग जल शुद्धिकरण के लिए किया जाता है.
इसलिए जब भी लोग किसी नदी या किसी झील के आसपास से गुजरते थे तो उसमें एक तांबे का सिक्का डाल देते थे.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अपनों से खो जाए तो क्या करें ?
Learn more