Kota Mahotsav 2024: राजस्थान के कोटा महोत्सव के तहत मंगलवार को आयोजित हेरिटेज वॉक और कचौरी फेस्ट में कोटा की सांस्कृतिक धरोहर और रंग-बिरंगी परंपराएं नजर आईं. इस आयोजन में हजारों लोगों ने कोटा की प्रसिद्ध कचौरी का स्वाद चखा. इस महोत्सव का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया, वहीं उनके साथ राजस्थान के कई कद्दावर मंत्री भी मौजूद रहे.

हेरिटेज वॉक की शुरुआत मथुराधीश मंदिर से हुई, जिसमें कोटा के सांस्कृतिक रंग देखने को मिले. प्रतिभागियों ने पारंपरिक पगड़ी और साफा पहना हुआ था. महिलाएं भी पारंपरिक वेशभूषा और गहनों के साथ इस आयोजन का हिस्सा बनीं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, और जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी शामिल हुए.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोटा महोत्सव का उद्देश्य कोटा को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है. उन्होंने कहा, “कोटा के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को देसी-विदेशी पर्यटकों तक पहुंचाना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है. चंबल नदी के साथ-साथ कोटा के अन्य पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सकते हैं.”
3 दिवसीय महोत्सव में क्या-क्या रहेगा खास
- रिवर फ्रंट: पहले दिन चंबल रिवर फ्रंट पर हाट, स्टॉल और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने पर्यटकों का मन मोहा.
- आतिशबाजी और आरती: शाम को चंबल नदी की महाआरती और आतिशबाजी ने महोत्सव को भक्तिमय और रंगीन बना दिया.
- आगामी योजना के प्रोजेक्ट्स: बिरला ने कोटा के भावी विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यहां इंडस्ट्रियल और स्टोन पार्क बनाए जा रहे हैं. जल्द ही एयरपोर्ट और क्रूज सेवा भी शुरू होगी.
मिलेगी फ्री बस सेवा
महोत्सव के दौरान राजस्थान रोडवेज ने 23-25 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक निःशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की. पांच प्रमुख स्थानों से ये बसें चंबल रिवर फ्रंट तक जाएंगी.
पढ़ें ये खबरें
- ‘मेरी बेटी पढ़ने नहीं जा पा रही है…’, सामाजिक समरसता कार्यक्रम में दुखी पिता की गुहार, बदमाशों की मारपीट और पुलिस की निष्क्रियता पर फूटा गुस्सा
- ग्वालियर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 2019 सर्कुलर के आधार पर होगा अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण
- Rajasthan Politics: भजनलाल बनाम गहलोत: किसका कार्यकाल ज्यादा प्रभावी? सीएम भजनलाल शर्मा ने आंकड़ों के साथ पेश किया रिपोर्ट कार्ड
- प्यार मांगा था… मिली मौत! युवती ने जिसे जान से ज्यादा चाहा उसी ने ले ली जान, जानिए मोहब्बत में मर्डर की खौफनाक स्टोरी
- CM डॉ मोहन यादव का किसानों के हित में बड़ा कदम: मूंग के 40% उत्पादन को समर्थन मूल्य पर खरीदने का आग्रह, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र