Bihar News: बेतिया से एक प्रेम विवाह और फिर पुलिस से सुरक्षा मांगे जाने का मामला सामने आया है. बेतिया की एक युवती निक्की कुमारी, अपने प्रेमी रामपूजन कुमार के साथ घर से भाग गई और दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद लड़की के घरवाले धमकी दे रहे हैं. इसके बाद लड़की ने अपने प्रेमी के साथ वीडियो बनाकर अपने घरवालों से ससुराल वालों के खिलाफ कुछ भी नहीं करने की अपील की. वीडियो में युवती ने प्रेमी के साथ अपने ससुरालवालों के ऊपर खतरा होने की बात कहते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है.

घर से भागकर की शादी

वायरल वीडियो में निक्की कुमारी ने बताया कि वे और रामपूजन कुमार भितिहरवा थाना गौनाहा क्षेत्र के निवासी हैं. दोनों के बीच 8 साल से प्रेम संबंध चल रहा था. उसके घरवालों को उनके प्रेम प्रसंग का पता चला तो नाराज हुए. इसके बाद उसने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने और परिवार के विरोध से बचने के लिए घर से भागकर रामपूजन से शादी कर ली.

दोनों साथ में करते थे पढ़ाई

वीडियो में आगे निक्की कुमारी कहती है कि ‘रामपूजन मुझे भगाकर नहीं ले गए हैं, बल्कि मैं ही उन्हें भगाकर ले गई और शादी कर ली. शादी के बाद हम लोग जहां है, वहां बहुत खुश हैं’. बताया जाता है कि दोनों एक ही साथ बीए पार्ट-3 में टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज में पढ़ाई भी करते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सुबह 4 बजे गेट खटखटाकर जबरन घर में घुस गए बदमाश, फिर…