लखनऊ. गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर बयान दिया था. जिसको लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ. ऐसे में बसपा सख्त रुख अपनाते हुए सड़क पर उतर गई है. बसपा नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. बसपा की मांग है कि गृहमंत्री शाह माफी मांगें या इस्तीफा दें.

इसे भी पढ़ें- UP पुलिस है मौत की जिम्मेदार! 10वीं के छात्र को न्यूड कर मुंह पर किया पेशाब, चटवाया थूक, लगाया मौत के गले, हैरान कर देगी दोस्तों के दरिंदगी की Story…

बता दें कि बीते दिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, देश के दलित वंचित व अन्य उपेक्षितों के आत्मसम्मान व मानवीय हकूक के लिए अतिमानवतावादी और कल्याणकारी संविधान के असली रूप के ग्रन्थ में असली रचयिता बाबा साहेब अंबेडकर भगवान की तरह परमपूजनीय है. उनका अनादर लोगों के दिलों को आहत करता है. ऐसे महापुरुष को लेकर संसद में इनके द्वारा कहे गए शब्दों से पूरे समाज के लोग उद्वेलित आक्रोशित और आंदोलित हैं. अम्बेडकरवादी बसपा ने भाजपा से ये बयान वापस लेने व पश्चाताप की मांग की है, जिस पर अभी तक अमल नहीं किया गया है.

दी थी आंदोलन की चेतावनी

अमित शाह द्वारा बयान वापस नहीं लेने की स्थिति में पूरे देश में आवाज़ उठाने की बात बसपा प्रमुख मायावती ने कही थी. जिसके लिए बसपा 24 दिसंबर 2024 को देशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी थी.