महाराष्ट्र तथा हरियाणा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस (Congress) ने केंद्र सरकार व चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. कांग्रेस ने महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित हरियाणा (Haryana) के 50 सीटों पर BJP के बढ़े वोटिग प्रतिशत को लेकर सवाल खड़े किए थे. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इन सीटों के वोटर लिस्ट मांगे थे. चुनाव आयोग ने अब 66 पन्नों का जवाब कांग्रेस को भेजा है. साथ ही चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा है कि वोटर लिस्ट से जो नाम काटे गए हैं, उसमें पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया संबंधित पार्टी की ओर से मांगे गए डेटा और फॉर्म 20 महाराष्ट्र इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है.

रेल यात्रियों को बड़ा झटका: रेलवे ने एक झटके में दर्जनों ट्रेनों को किया रद्द, कई गाड़ियां अगले साल तक रहेंगी कैंसिल, यात्रा से पहले देखें लिस्ट

आयोग ने बताया क‍ि महाराष्ट्र की 50 विधानसभा सीट पर जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोटर जोड़ने की कांग्रेस की शिकायत तथ्यात्मक रूप से गलत है. ऐसा नहीं हुआ है. हमने एक-एक सीट का ब्‍योरा चेक क‍िया है. जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोटर जोड़े जरूर गए हैं, लेकिन ये सिर्फ 6 विधानसभा सीटों पर जुड़े. लेकिन अब चुनाव आयोग ने एक-एक सीट पर जांच के बाद 66 पन्‍नों का विस्‍तृत जवाब कांग्रेस को भेजा है और सभी दावों को झूठा करार दिया है.

Allu Arjun से संध्या थिएटर मामले की थाने में पूछताछ, सीन रीक्रिएट करेगी हैदराबाद पुलिस

वोटरो के नाम काटे जाने को लेकर उठाए सवाल

महाराष्ट्र चुनाव की वोटर लिस्ट को लेकर उठाए गए सवाल का केंद्रीय चुनाव आयोग ने विस्तार से जवाब दिया. चुनाव आयोग ने बताया है कि कांग्रेस की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया था कि महाराष्ट्र में हुए लोकसभा-विधानसभा चुननाव के बीच 80 हजार 391 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए. यानी औसतन 2,779 मतदाता एक विधानसभा से कम हो गए. इस पर चुनाव आयोग ने कहा है कि जो नाम काटे गए हैं, उसके लिए पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है. नोटिस जारी करने के साथ ही फील्ड सर्वे कर ये सुनिश्चित किया गया कि या तो उन मामलों में मतदाता की मृत्यु हो गई है, या फिर उनका पता बदल गया है, या फिर वह उसे पते पर अब नहीं रह रहे हैं, उसके बाद ही उन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए.

बांग्लादेश सरकार की भारत सरकार से मांग- शेख हसीना को वापस भेजें, पूर्व PM के खिलाफ अपहरण-देशद्रोह समेत 225 केस

कांग्रेस को दिए जवाब में चुनाव आयोग ने पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों की सक्रिय भागीदारी के करीब 60 उदाहरण दिए. चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों की सार्थक भागीदारी भारतीय चुनावी प्रक्रिया का प्रमुख स्तंभ है. से जुड़ी शिकायतों को लेकर बीते दिनों कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी. कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि उन्होंने चुनाव आयोग से कई आंकड़ों की मांग की थी.

Weather Alert: कश्मीर से लेकर हिमाचल तक बर्फबारी, सफेद चादर से पटा NH, कई जगहों पर शून्य से नीचे पहुंचा तापमान

कांग्रेस ने यह भी दावा क‍िया था क‍ि वोटिंग कम होने के बावजूद ज्‍यादा दिखाया जा रहा है. वोटर टर्नआउट में बदलाव क‍िया जा रहा है, अचानक ज्‍यादा वोटिंग दिखाई जा रही है. इसका सबूत भी देते हुए कांग्रेस ने कहा था क‍ि शाम 6 बजे मतदान के बाद वोटिंग टर्नआउट कुछ और बताई जाती है और बाद में 4 से 5 फीसदी वोटिंग बढ़ाकर द‍िखाई जाती है. चुनाव आयोग ने इसका भी जवाब द‍िया है. आयोग ने कहा क‍ि वोटर टर्नआउट में बदलाव असंभव है. क्योंकि उम्मीदवारों के एजेंट के पास फॉर्म 17C में मतदान खत्म होने के समय मतदान प्रतिशत का आंकड़ा दर्ज क‍िया जाता.

चुनाव नियमों में बदलाव का विरोध: सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, दायर की याचिका

ईवीएम पर उठाए थे सवाल
कांग्रेस ने महाराष्ट्र में मिली करारी हार के बाद ईवीएम पर भी सवाल उठाए थे, ज‍िसका चुनाव आयोग ने जवाब दिया था. महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया था कि राज्‍य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 1440 VVPAT की पर्चियों की गिनती हुई. ईवीएम और VVPAT की पर्चियों की गिनती में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई. यानी सारी ईवीएम सही थीं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m