कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज मंगलवार (24 दिसंबर) को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान शेखपुरा बरबीघा के युवा समाजसेवी कुणाल किशोर ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ भाजपा का सदस्यता ग्रहण की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें सदस्यता दिलाई. मिलन समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, नवादा सांसद विवेक ठाकुर, बीजेपी नेत्री आश्रिति शर्मा के साथ कई नेता मौजूद थे.
पार्टी को मिलेगी मजबूती
इस मौके पर दिलीप जायसवाल ने कहा की, पार्टी का संगठन महापर्व चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के विचार धारा से प्रभावित होकर कुणाल किशोर अपने हजारों कार्यकर्ता के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं. इनके आने से पार्टी बरबीघा सहित मगध क्षेत्र में पार्टी और मजबूत होगी. राजनीति से लेकर सामाजिक सेवा में इनकी अलग पहचान है. इनकी पत्नी वर्तमान समय में बरबीघा की नगर उपाध्यक्ष हैं, आज से भाजपा के महत्वपूर्ण अंग हो गए. पार्टी के अनुशासन को ध्यान में रखते हुए पार्टी को विस्तार करने का काम करेंगे.
कुणाल किशोर ने कही ये बात
वहीं, बीजेपी में शामिल होने पर कुणाल किशोर ने कहा कि, बीजेपी पार्टी के विचाराधार से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है. पार्टी मुझे जो दायित्व देगी उसका निर्वहन करूंगा. अपने क्षेत्र में पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे.
वहीं, बीजेपी नेत्री आश्रिति शर्मा ने कहा कि, पार्टी का सदस्य अभियान चल रहा है. हम लोगों ने मिलकर कुणाल किशोर को पार्टी में शामिल कराया है. बीजेपी में भारी संख्या में सदस्य जुड़ रहे हैं. सदस्यता अभियान को लेकर हम लोग गांव जाकर महिला और पुरुष को जोड़ने का काम कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें