Lalluram Desk. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे कामों को वर्जित मना किया गया है, जो घर की शांति भंग कर देते हैं. इसलिए ये काम कभी नहीं करने चाहिए. उदाहरण के तौर पर कई बार घर के बड़े-बुजुर्ग कुछ चीजें हथेली पर देने से मना कर देते हैं. ये वस्तुएं सीधे किसी को नहीं सौंपी जानी चाहिए. अशुभ होता है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में दरिद्रता भी आती है. घर में सुख समृद्धि नहीं रहती है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनके कारण घर में झगड़े होते हैं.

इन चीजों को हाथ में न दें

  1. नमक को हाथ से नहीं देना चाहिए. इसकी जगह एक प्लेट में नमक डालें. सीधे दूसरे के हाथ में नमक देने से कलह होती है और पुण्य में कमी आती है.
  2. कभी भी किसी को सीधे हाथ में मिर्च न दें बल्कि मिर्च को हमेशा किसी बर्तन में रखें. अन्यथा ऐसा करने से उनके बीच झगड़े होने लगते हैं. इसी प्रकार पीने के लिए पानी भी हाथ में न देकर बर्तन में देना चाहिए. इससे धन, धर्म और पुण्य की हानि होती है.
  3. रोटी को हमेशा थाली आदि में ही परोसना चाहिए. हाथ में रोटी देने से घर में समृद्धि आती है. रोटी हमेशा सम्मान से दें. अगर आप किसी की थाली में रोटी परोसते हैं तो भी रोटी को हाथ में न लें, बल्कि रोटी को थाली में रखें और फिर किसी की थाली में परोसें.
  4. रूमाल किसी को न दें, बल्कि उसे कहीं रख दें और सामने वाले को उसे हाथ से उठाने दें. हाथ में रूमाल रखने का मतलब है धन हानि.