कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली जा रही शौर्य यात्रा में खासा बवाल खड़ा हो गया। अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराए जाने की बरसी के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा हर साल शौर्य यात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष शौर्य यात्रा के पहले दमोह नाका इलाके के गोविंदगंज हितकारिणी स्कूल परिसर में पूजन के बाद यात्रा निकाले जाने की तैयारी शुरू की गई। यात्रा जैसे ही शुरू हुई तभी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र “मंडी मदार टेकरी” से यात्रा निकालने की जिद पर अड़े रहे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं की मांग को प्रशासन ने यह कहकर खारिज कर दिया की मंडी मदार टेकरी इलाके से शौर्य यात्रा निकाली गई तो हालात तनावपूर्ण हो सकते हैं।
READ MORE: हैवान पिता ने कमरे में बुलाकर बेटी के साथ किया गंदा काम, बच्ची बोली- मेरा हाथ पकड़कर…, मां ने उठाया ये बड़ा कदम
पुलिस और प्रशासन की तमाम दलीलों को खारिज करते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता मंडी मदार टेकरी इलाके से होते हुए ही शौर्य यात्रा निकालने की ज़िद करने लगे, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी देर तक धक्का मुक्की के हालात बने रहे। एक तरफ हिंदूवादी संगठन के नेता और कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे तो प्रशासन उन्हें समझाइश देने में जुटा रहा।
READ MORE: बहुचर्चित अंकिता-हसनैन लव जिहाद मामला: हाईकोर्ट फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा विहिप, कोर्ट ने दी थी स्पेशल हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी की परमिशन
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं का कहना है कि विशेष समुदाय से जुड़े लोगों के त्योहारों पर उनकी धार्मिक यात्राएं शहर के हर इलाके से निकाली जाती है। लेकिन शौर्य यात्रा के लिए प्रशासन उनके चाहे गए मार्ग की अनुमति नहीं दे रहा है। नाराज हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने प्रशासन के रवैये पर भी तीखा आक्रोश जाहिर किया। काफी देर तक चली धक्का मुक्की और झड़प के बाद पुलिस ने परंपरागत रूट से शौर्य यात्रा निकालने की अनुमति दे दी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक