Champions Trophy 2025 Full Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। वहीं भारत और पकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला का आयोजन 23 फरवरी को किया जाने वाला है।

बात दें कि भारत और पकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा, क्योंकि पूरे चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जाने वाला है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। अगर भारत दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई करता है, तो वे अपना सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में ही खेलेंगे। इसका यह भी मतलब है कि पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की मेजबानी करेगा कि नहीं ये तय नहीं है।

देखें Champions Trophy 2025 का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचस्थान
19 फरवरीपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडकराची, पाकिस्तान
20 फरवरीबांगलादेश बनाम भारतदुबई
21 फरवरीअफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीकाकराची, पाकिस्तान
22 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडलाहौर, पाकिस्तान
23 फरवरीपाकिस्तान बनाम भारतदुबई
24 फरवरीबांगलादेश बनाम न्यूजीलैंडरावलपिंडी, पाकिस्तान
25 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीकारावलपिंडी, पाकिस्तान
26 फरवरीअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडलाहौर, पाकिस्तान
27 फरवरीपाकिस्तान बनाम बांगलादेशरावलपिंडी, पाकिस्तान
28 फरवरीअफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियालाहौर, पाकिस्तान
1 मार्चदक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंडकराची, पाकिस्तान
2 मार्चन्यूजीलैंड बनाम भारतदुबई
4 मार्चसेमी-फाइनल 1दुबई
5 मार्चसेमी-फाइनल 2लाहौर, पाकिस्तान
9 मार्चफाइनललाहौर (यदि भारत क्वालीफाई करता है, तो दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्चरिजर्व दिन

डिफेंडिंग चैंपियन हैं पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में गत चैंपियन के रूप में प्रवेश करेगा, क्योंकि उन्होंने साल 2017 में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराकर खिताब जीता था। ICC ने 2017 के बाद टूर्नामेंट को समाप्त कर दिया, लेकिन 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की दोबारा वापसी हो रही है।

रोहित शर्मा करेंगे भारत की कप्तानी

गौरतलब है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की अगुआई करने की पुष्टि की गई है। रोहित की कप्तानी में भारत को दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने के कुछ दिनों बाद, BCCI ने पुष्टि की कि वह अगले ICC इवेंट में टीम की अगुआई करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H