Bihar News: बिहार के कटिहार में पंचायत ने कल सोमवार (23 दिसंबर) को एक प्रेमी-प्रेमिका की शादी करा दी. आठ महीने का प्यार शादी के बंधन में बंध गया. मामला मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी गांव का है. दरअसल बीते रविवार की रात दोनों को एक साथ लड़की के परिजनों ने देख लिया था, जिसके बाद शादी करा दी गई और इस तरह मरंगी निवासी अभिषेक कुमार शर्मा और प्रियंका कुमारी जीवन भर के लिए एक-दूसरे के हो गए. इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.
दोनों पक्षों को बुलाकर हुई शादी
बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच आठ महीने का प्यार था. जब दोनों पकड़े गए तो लड़की के परिजनों ने नाराजगी जाहिर की और मामला पूरे गांव में फैल गया. ग्रामीणों ने आपसी सहमति से पंचायत बुलाई. पंचायत में दोनों पक्षों (लड़का-लड़की) को बुलाया गया और बातचीत के दौरान अभिषेक एवं प्रियंका ने सार्वजनिक रूप से अपने प्रेम संबंध को स्वीकार किया. दोनों ने पंचायत में शादी करने की इच्छा जताई. इसके बाद उनकी शादी करा दी गई.
ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद
शादी के बाद अभिषेक और प्रियंका ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया. इस दौरान गांव के मुखिया शंकर यादव, सरपंच मोहम्मद जरीफ, पूर्व सरपंच प्रदीप यादव, पैक्स अध्यक्ष पांडव शर्मा, राजद नेता संतोष यादव, और अन्य प्रमुख ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों ने इस प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद दिया.
पंचायत के फैसले की हो रही सराहना
पंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि, इस फैसले से दोनों परिवारों के बीच की गलतफहमियां खत्म हो गईं और गांव में भी एक अच्छा संदेश गया है. अब लोग पंचायत के इस फैसले को एक सकारात्मक कदम के रूप में देख रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, पंचायत ने समझदारी से काम लेकर दोनों प्रेमियों को उनका हक दिया और विवाद को बढ़ने से रोक दिया. वहीं, प्रेमी-प्रेमिका को खुशी-खुशी जीने का मौका मिल गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमी को ले भागी प्रेमिका, बोली- ‘मैं भगाकर लाई हूं, घरवाले केस न करें’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें