प्रयागराज. 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होगी. जिसको लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही है. अब तैयारियों को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेस यादव ने करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने महाकुंभ को भाजपा सरकार का कुप्रबंधन का मॉडल बताया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में आतंकी हमले का खतरा! खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी धमकी, बताई है ये 3 तारीख…

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ भाजपा सरकार के कुप्रबंधन का मॉडल बन गया है. पहले शासन यहां आकर नाराज़ होकर लखनऊ लौट गया, पीछे-पीछे प्रशासन दौड़ा-दौड़ा आया. हालात ये हैं कि सबसे ज़रूरी पुलिस व्यवस्था भी कुव्यवस्था की शिकार है. जिन एसएसपी साहब को कुंभ की सुरक्षा देखनी है, उन्हीं का कार्यालय बांस-बल्ली से आगे नहीं बढ़ा है. जन सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण पर नज़र रखनेवाले वॉच टॉवर तक नहीं बने हैं और न ही जल पुसिल थाने बने हैं न पूरी तरह से सीसीटीवी लगे हैं.

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: डोम सिटी, कुंभ विलेज और टेंट सिटी के आगे 5 स्टार होटल भी हैं फेल, तीनों में मिलने वाली सुविधाएं कर देगी हक्का-बक्का

आगे अखिलेश यादव ने कहा, अब जब हड़बड़ी में ये सब काम काग़ज़ पर पूरे दिखाए जाएंगे तो सुरक्षा के सवाल पर ही सवालिया निशान लग जाएगा. जनहित में हम शासन-प्रशासन से अपील करते हैं कि पूरी एहतियात बरतते हुए, सावधानी पूर्वक सारे लंबित काम पूरे किये जाएं, जिससे तीर्थयात्रियों व अन्य पर्यटकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. भाजपा सरकार लापरवाही भरा रवैया छोड़कर गंभीरता से काम करे.