रायपुर. दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण करने वाले आरोपी युवक पुलिस ने नागपुर से 10 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया. आरोपी युवक के खिलाफ दैहिक शोषण करने पर धारा 366,376 भादवि तथा 3.4 पाक्सो एक्ट लगाकर गिरफ्तार किया, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

पुलिस के बताए अनुसार, 14 फरवरी को रात 10.50 बजे प्रार्थिया ने आपकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी 15 वर्षीय नाबालिक लड़की अपनी बड़ी बहन की 3 वर्षीय नाबालिग लड़की को साथ लेकर शाम 4 बजे से लापता है. अपहरण की आशंका पर  धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लापता बच्चियों की तलाश के लिए तत्काल टीम गाठित कर पतासाजी के दिशा निर्देश दिए गए.

आरोपी कर रहा था पेंटिंग का काम

टिकरापारा पुलिस टीम को लापता बच्चियों की तलाश में प्राथी के घर जाकर पास रावणभाठा भाठागांव में निर्माणाधीन ब्रिज में पेटिंग का कार्य कर रहे मजदूरों से भी गुमशुदा लडकियों का फोटो दिखाकर पुछताछ की गई, जिसमें बताया गया उनके साथ पेटिंग कार्य करने वाला मोहम्मद सब्बीर उर्फ नूर मोहम्मद भी शाम 4 बजे से बिना बताये कहीं चला गया है.

आरोपी के दोस्तों से चला पता

इस आधार पर मोहम्मद सब्बीर का मोबाइल नंबर पता कर उसके साथियों से फोन पर बात करने पर पता चला कि वह गुमशुदा लडकियों को साथ लेकर ट्रेन से नागपुर की ओर जा रहा है. इस पर तत्काल टिकरापारा थाना से एक टीम तैयार कर नागपुर की ओर रवाना किया गया तथा नागपुर रेल्वे पुलिस से संपर्क कर गुमशुदा लड़कियों एवं संदेही युवक की फोटो वाट्सअप से भेजकर नागपुर रेल्वे स्टेशन में पतासाजी करने कहा गया.

शादी का  झांसा देकर किया दैहिक शोषण

पुलिस की तत्परता से टिकरापारा पुलिस टीम ने रेल्वे पुलिस नागपुर के सहयोग से गुमशुदा लड़कियों व संदेही मोहम्मद सब्बीर को नागपुर से बरामद कर रायपुर लाया गया. गुमशुदा बालिका से पूछताछ पर आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भागा ले जाना और पूर्व में दैहिक शोषण करना बताने पर मामले में संबंधित धारा लगाकर सब्बीर उर्फ नूर मोहम्मद पिता मोहम्मद हुसैन (21 वर्ष) निवासी ग्राम पसौनी, जिला महाराजगंज उप्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

इस कार्यवाही में टिकरापारा थाना प्रभारी निरीक्षक याकूब मेमन, सउनि आईबी सिंह, सउनि अनिल साहू, सउनि शंकर लाल ध्रुव, प्रआर तुकाराम, आरक्षक उपेन्द्र यादव , रवि तिवारी, त्रिवेणी मिश्रा एवं शिव प्रसाद चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा.