5 soldiers died: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. भारतीय सेना (Indian Army) के 18 जवानों से भरा वाहन 350 फीट गहरी खाई में गिर गया. इसमें 5 जवानों की मौत हो गई है. हादसे के बाद 3 जवान लापता बताए जा रहे है. वहीं 4 जवान गंभीर रूप से घायल है. जवान लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र के बलनोई इलाके में वाहन रास्ता भटक कर खाई में गिर गया. सूचना मिलते हुए सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर घायल जवानों को अस्पताल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा “#WhiteKnightCorps के सभी रैंक के जवान पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.
बचाव अभियान जारी है, और घायल कर्मियों को चिकित्सा देखभाल मिल रही है.”

रिश्ते तार-तार: बाप ने ही कर डाला बेटी के जिस्म का सौदा, जिसे समझती रही अपना वो निकला हैवान

दुर्घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा, “मंगलवार को लगभग शाम 17:40 बजे, 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री का एक सेना वाहन, जो नीलम मुख्यालय से एलओसी के पास बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था. वह घोरा पोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.” उन्होंने कहा कि वाहन लगभग 350 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक सहित 10 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) और मनकोट से एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.

पत्नी ने बॉस के साथ संबंध बनाने से किया इंकार, पति ने तलाक देकर घर से निकाला

बता दे कि इससे पहले नवंबर में दो अलग- अलग घटनाओं में 5 जवानों की मौत हो गई थी. 4 नवंबर को राजौरी में सड़क हादसे में नायक दो जवानों की जान चली गई थी. वहीं, 2 नवंबर को रियासी जिले में कार खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. बीतें साल भी सेना के वाहन का बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई थी. 19 अगस्त 2023 को सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई थी. इस हादेस में 9 जवानों की मौत हुई थी.

Christmas Day 2024 : दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं भेजने के लिए करें इन संदेशों का इस्तेमाल, इन गानों के साथ क्रिसमस पार्टी में लग जाएंगे चार-चांद …

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m