कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेस के पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ा हुआ बड़ा बयान दिया है। लाखन सिंह यादव ने दावा किया है कि कट्टर सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी उनके संपर्क में है और वह अगला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगी। दरअसल साल 2020 में कांग्रेस की तत्कालीन कमलनाथ सरकार को गिराने में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक तत्कालीन विधायकों का मुख्य रोल रहा था, उन्ही में से एक इमरती देवी भी है। 

READ MORE: Hasnain Ansari से शादी के बीच Ankita Rathore को टी राजा का सुझाव, कहा- अपना फैसला बदल लो, आंख पर बंधी पट्टी खुलेगी तो…

इमरती देवी ने सोमवार को ग्वालियर में तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए बयान दिया था कि कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार और घोटाले हुए जिसके चलते उन्हें कांग्रेस पार्टी छोड़कर भगाना पड़ा और उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी।  तत्कालीन कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने इमरती देवी के इस बयान पर कहा है कि इमरती देवी पता नहीं किस तरह की बातचीत करती रहती है। क्योंकि कभी-कभी वह उनसे कहती है कि मुझे कांग्रेस में ले लीजिए। इमरती देवी कांग्रेस में आने का लगातार प्रयास कर रही है और यही वजह है कि वह अगला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर ही लड़ेंगी।

READ MORE: ‘नेहरू ने खुद को दिलवाया भारत रत्न’, CM डॉ. मोहन बोले- बाबा साहेब अंबेडकर को पसंद नहीं था धारा 370, दिग्विजय सिंह के आरोप पर दिया बड़ा बयान 

बीजेपी बोली- वो खुद संपर्क में 

इमरती देवी को लेकर दिए गए लाखन सिंह यादव के इस बयान पर इमरती देवी से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने लाखन सिंह यादव के बयान पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया है। लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर भदौरिया का कहना है कि लाखन सिंह यादव खुद कांग्रेस के टिकट पर हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान हार चुके हैं। वह खुद लगातार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में है, और इसलिए उन्हें लगता है कि आने वाले जब चुनाव होंगे तो वह खुद बीजेपी में शामिल होकर टिकट की मांग कर सकते हैं। क्योंकि वह कांग्रेस पार्टी से तंग हो चुके हैं और खुद को विचलित समझ रहे हैं।

बहरहाल मध्य प्रदेश की सियासत में कौन नेता किस दल के संपर्क में है, यह जुबानी तौर पर तो खूब देखने में मिल रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश की सियासत में यदि नेताओं के दावे के मुताबिक दल बदल होता है तो एक बार फिर मध्य प्रदेश की सियासत उबाल मार सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m