हरिद्वार. चलती ट्रेन में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई. इस दौरान महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी-आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद मां और बच्चे को हरिद्वार स्टेशन पर उतारा गया और फिर एंबुलेंस से महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें- खेल-खेल में आई मौतः प्लॉट में भरे पानी में डूबने से डेढ़ साल की बच्ची की गई जान, जानिए कैसे घटी घटना…

बता दें कि यूपी के बाराबंकी का रहने वाला व्यक्ति देहरादून-सहारनपुर ट्रेन में अपने दो बच्चों और गर्भवती पत्नी को हरिद्वार इलाज के लिए लेकर जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने लगी. जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई. फिर जीआरपी और आरआरपीएफ की टीम महिला पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- UP पुलिस है मौत की जिम्मेदार! 10वीं के छात्र को न्यूड कर मुंह पर किया पेशाब, चटवाया थूक, लगाया मौत के गले, हैरान कर देगी दोस्तों के दरिंदगी की Story…

जहां महिला कर्मियों ने देखा कि एक महिला सीट पर लेटी थी और दर्द से तड़प रही थी. महिला का चेकअप किया तो पता चला कि उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया है. उसके बाद मां और उसके बच्चे को ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस की मदद से महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.