Bihar Politics: तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आज मंगलवार 24 दिसंबर को राजद कार्यालय में पार्टी की बैठक हुई. बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा की गई. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव और मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए चुनावी रणनीति पर भी मंथन किया गया. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के अलावा, सांसद, विधायक और विधान पार्षद समेत पार्टी के अन्य प्रमुख नेता शामिल रहे.
चाचा-भतीजा साथ हैं- अभय कुशवाहा
बैठक के बाद लोकसभा में आरजेडी संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा से जब पूछा गया कि क्या नीतीश-तेजस्वी फिर साथ आ सकते हैं? इस पर उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, चाचा-भतीजा साथ हैं. चाचा मुख्यमंत्री और भतीजा नेता प्रतिपक्ष हैं. कैसे कह सकते हैं कि चाचा भतीजा साथ नहीं हैं? अब आगे देखिए आने वाले राजनीति में क्या होता है? कयासों का बाजार चलता रहता है. आप भी देखिए हम भी देखते हैं.
बीजेपी का काट निकालने की कोशिश
अभय कुशवाहा ने आगे कहा कि, बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा हुई है. संगठन को और मजबूत कैसे बनाया जाए इस पर भी मंथन हुआ है. 2025 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी जुमला फैलाती है, उसका काट कैसे निकालना है. इस पर भी चर्चा हुई. किन-किन विधानसभा क्षेत्रों में हम लोग कमजोर पड़े हैं और कैसे वहां पर खुद को दुरुस्त करना है, इस पर भी विचार किया गया.
ये भी पढ़ें- ‘नीतीश कुमार के चार नेता’, तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला, बताया कौन कर रहा है बिहार को कंट्रोल?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें