मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है, ताजा मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है। जहां बदमाशों ने जिला आयुष अधिकारी पर बियर की बोतलों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल अधिकारी को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है। हमले में उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

READ MORE: Hasnain Ansari से शादी के बीच Ankita Rathore को टी राजा का सुझाव, कहा- अपना फैसला बदल लो, आंख पर बंधी पट्टी खुलेगी तो…

जानकारी के मुताबिक जिला आयुष अधिकारी राजेंद्र अहिरवार अपने ऑफिस से घर जा रहे थे। तभी रास्ते में शहर के चकरा बाईपास के पास अज्ञात बदमाशों ने पहले तो उनकी की गाड़ी में तोड़फोड़ की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अज्ञात लोगों ने डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनके सिर पर बीयर की बोतलों से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, हमले में उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। वही डॉक्टर ने इस पूरे घटनाक्रम की कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।

READ MORE: घर से 2 लाइसेंसी पिस्टल चोरी: चोरों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम, शादी में गया था परिवार

निजी कार से जा रहे थे घर

डॉ. राजेंद्र ने बताया कि वह शाम के समय अपनी निजी कार से घर जा रहे थे। चकरा रोड पर शराब दुकान के पास 5-6 लोगों ने बोतलों से अचानक उन पर हमला कर दिया। हमलावर शराब के नशे में थे। एक बोतल सीधे उनके चेहरे पर लगी, जिससे उनका चेहरा डैमेज हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के प्रभारी पंकज शर्मा पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल डॉक्टर से बातचीत की और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m