Bihar News: भोजपुर जिले में एक नकली दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिहिया थाने की घटना है. फर्जी दारोगा थाने में ही रौब झाड़ रहा था. पुलिस ने उसे वर्दी, बेल्ट, बैच और टोपी समेत गिरफ्तार कर लिया. बिहिया थाना पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. ये फर्जी दारोगा आरा के बिहिया थाने में पहुंचा और रौब दिखाने लगा. वो लोगों को धमका रहा था, तभी पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने पूछताछ की, तो उसका भंडाफोड़ हो गया. पुलिस ने उसकी वर्दी, बेल्ट, बैच और टोपी बरामद की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फर्जी दारोगा गिरफ्तार
दरअसल, बिहिया थाने की पुलिस टीम ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फर्जी दारोगा के पास से वर्दी, बेल्ट, बैच और टोपी भी बरामद किया. गिरफ्तार फर्जी दारोगा गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र राकेश कुमार सिंह है, वो करीब डेढ़ वर्षों से रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में अपना डेरा रखे हुआ था.
इस चक्कर में पकड़ा गया
बता दें कि जांच में पता चला कि वो एक फर्जी दारोगा है. इसी बीच मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि वो फर्जी दारोगा बिहिया बाजार में आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस फौरन वहां गई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि गिरफ्तार फर्जी दारोगा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जब वो पूर्व में बिहिया थाने में फर्जी दारोगा बनकर आया था, तभी एक महिला दरोगा से उसका संपर्क हुआ था. उसी समय दोनों ने एक-दूसरे का नंबर आदान-प्रदान किया था. इसके बाद दोनों बातचीत भी करने लगे थे और उनमें दोस्ती हो गई थी. फिर जब वो बिहिया बाजार में एक बहुभोज में शामिल होने के लिए आया था, तभी पुलिस पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- खूनी जंग में बदला क्रिकेट का विवाद, दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी और फायरिंग, गोली लगने से युवक की…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें