Bihar News: राजधानी पटना में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. मनेर थाना क्षेत्र के ब्यापुर स्थित भूधर टोला गांव की घटना है. गोलीबारी के दौरान एक युवक को पैर में गोली लग गई. गोली चलाने के एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. तुरंत ही पुलिस पहुंच कर किसी तरह ग्रामीणों के चुंगल से युवक को छुड़ा कर उसकी जान बचाई.
झगड़े में ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले ब्यापुर डगर पर और भग्गू टोला के लड़कों के बीच क्रिकेट खेल के दौरान विवाद हुआ था. विवाद को लेकर लगातार 3 दिनों से दोनों पक्ष में तनातनी का माहौल था. जिसे लेकर 3 दिनों से दोनों पक्षों में गाली-गलौज हो रहा था. मंगलवार की दोपहर अचानक दोनों ही पक्ष के लोग भिड़ गए और जमकर रोड़ेबाजी-फायरिंग करने लगे.
घायल का चल रहा इलाज
वहीं, फायरिंग के दौरान गुड्डू कुमार के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया. घायल गुड्डू को इलाज के लिए दानापुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जिसका इलाज चल रहा है. वहीं, गोली चलाने के आरोपी सोनू कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर डाली. ग्रामीणों की पिटाई से युवक लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: थाने में रौब दिखा गया था फर्जी दारोगा, फिर ‘महिला मित्र’ के चक्कर में…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें