Bihar News: राजधानी पटना समेत प्रदेश में मौसम के बदलते मिजाज ने सभी को हैरान कर रखा है. दिसंबर समाप्त होने में 6 दिन शेष हैं, लेकिन शीतलहर और कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी. यह रबी फसल के लिए भी जरूरी है. बीते 3 वर्षों में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री का अंतर देखा जा रहा है.

कड़ाके की ठंड 

दरअसल, मंगलवार को पटना का न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 2021 में 24 दिसंबर को 8.0 डिग्री रहा था. मौसम विज्ञानी बताते हैं कि बीते वर्षों की तुलना में इस बार पश्चिमी विक्षोभ का अभाव व बर्फीली पछुआ हवा में कमी आने से तापमान अपने सामान्य से अधिक बने होने के कारण दिसंबर में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी. 

27-29 तक बिगड़ा रहेगा मौसम

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के 40-72 घंटों के दौरान सक्रिय होने की संभावना है. इसके कारण 27-29 दिसंबर के बीच दक्षिण पश्चिम भागों के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल दक्षिण मध्य भागों के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय व जहानाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: क्रिकेट के झगड़े में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक को लगी गोली