Bihar News: जमुई जिले के खैरा प्रखंड के ढाब गांव में 2 दशक के बाद सफेद सिर वाला विलुप्तप्राय का गिद्ध मंडराने के बाद खेत में बैठा हुआ देखा गया. इसके बाद आसपास की लोगों की नजर बरबस ही इस पर पड़ी. फिर ग्रामीणों ने अपने-अपने स्तर से इसे संरक्षित करने का उपाय किया, लेकिन वो नाकाम रहे. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया.
सफेद सिर वाला गिद्ध
आज से दो दशक पूर्व इस क्षेत्र में काफी संख्या में सफेद सिर वाले गिद्ध को देखा जाता था. किंतु अब ये इस क्षेत्र से गायब हो गए हैं. वन कर्मियों ने बताया कि ये गिद्ध विशालकाय है, जिसका वजन 8 से 10 किलो के बीच है. काफी उम्रदराज प्रतीत हो रहा है. प्रखंड क्षेत्र स्थित गिद्धेश्वर पहाड़ और उसके आसपास के क्षेत्र को गिद्ध रेंज हिल के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस क्षेत्र में काफी तादाद में गिद्धों की मौजूदगी रही है.
गिद्ध रेंज हिल
पिछले दो दशक में इसकी संख्या में काफी गिरावट आई है. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने इसे विलुप्त प्रजाति में शामिल किया है. गिद्धों की अत्यधिक मौजूदगी होने के कारण काफी पूर्व से गिद्धेश्वर पहाड़ और उसके आसपास के जंगली क्षेत्र को गिद्ध रेंज हिल के नाम से जाना जाता है. पक्षी विशेषज्ञ ने बताया कि पर्यावरण संतुलन को बरकरार रखने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: अब बिगड़ने वाला है मौसम, बारिश-ठंड को लेकर आया नया अपडेट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें