लखनऊ। देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जंयती मनाई जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें भारतीय राजनीति का शिखर पुरुष कहा। सीएम ने प्रदेश वासियों को सुशासन दिवस की बधाई दी। सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर पूर्व प्रधानमंत्री की एक तस्वीर शेयर की और कविता की कुछ पंक्तियां भी लिखी।
भारतीय राजनीति का अजातशत्रु
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि जननायक, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन एवं प्रदेश वासियों को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक बधाई! उत्कृष्ट लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने वाला उनका ऋषितुल्य जीवन हम सभी के लिए पाथेय है।
सीएम योगी आज सुबह 10:30 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय लखनऊ में ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। भाजपा कार्यालय के बाद सीएम दोपहर 12:00 बजे कुड़िया घाट, गोमती तट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
डिप्टी सीएम मौर्य ने भी दी श्रद्धांजलि
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- नाम अटल है, काम अटल है, राष्ट्रशक्ति पर विश्वास अटल है, धर्म अटल है, धैर्य अटल है, राष्ट्रसमृद्धि का लक्ष्य अटल है। अटल जी की कविताएँ, जैसे “हार नहीं मानूंगा,” उनके अटल विश्वास और अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक हैं, जो हमें हर चुनौती में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। उनकी यह जयंती हमें उनकी विरासत को आत्मसात करने एवं उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी।ऐसे महान राष्ट्रनेता, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारतरत्न’ अटल विहारी बाजपेयी जी को उनकी शताब्दी जन्म जयंती पर कोटिशः नमन।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें