Shahrukh Pathan: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) दिल्ली दंगे (Delhi Riots) के एक और आरोपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में टिकट दे सकती है। एआईएमआईएम दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख पठान को दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है। शाहरुख पठान को सीलमपुर विधानसभा सीट से टिकट दे सकती है। शाहरुख पठान का दिल्ले दंगे के दौरान पुलिस जवानों पर बंदूक ताने हुए तस्वीर वायरल हुई थी।
बता दें कि इससे पहले पार्टी दिल्ली दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को टिकट दे चुकी है। एआईएमआईएम ने हुसैन को मुस्तफाबाद (Mustafabad) सीट से टिकट फाइनल कर दिया है। ताहिर फिलहाल जेल में बंद है।
AIMIM दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जमई ने एक्स पर लिखा, ”पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई। दिल्ली मजलिस (AIMIM) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है।
उन्होंने कहा, ”दिल्ली में इंसाफ की मुहीम में हमारा यह छोटा सा कदम कई परिवारों को हौसला देगा, जिनके बच्चे बिना ट्रायल के सालों से जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जमानत उन कैदियों का अधिकार है जिनके मामले लंबित हैं। उनकी मां का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही उनके बेटे पर केस दर्ज किया गया और यह बात वह भूल नहीं सकेंगे।
बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसको लेकर निशाना साधा है। उन्होंने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बातचीत में कहा कि इनका एक ही मकसद है दिल्ली की शांति को भंग करो. दिल्ली में जो सौहार्द है, उसे खराब करो।
7 अक्टूबर को मिल चुका है जमानत
बता दें कि शाहरुख पठान मामले में 3 अप्रैल 2020 को गिरफ्तार किया गया था। वहीं 7 अक्टूबर 2023 को जमानत मिली थी। शाहरुख फिलहाल जमानत पर बाहर है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक