Punjab Police Arrested Gay Serial Killer: पंजाब पुलिस ने समलैंगिक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। सीरियल किलर ने जो खुलासा किया, उसे सुनने के बाद पुलिस के पैरों तले की जमीन भी खिसक गई। समलैंगिक सीरियल किलर ने 10 से ज्यादा मर्दों से संबंध बनाने के बाद उन्हें मार डाला। मारने के बाद लाश के पैर छूकर माफी भी मांगता। उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला पंजाब के रोपड़ का है।

Iqra Hasan Marriage: बला की खूबसूरत सांसद इकरा हसन चौधरी करने वाली हैं शादी, जानें कैसा होगा इनके सपनों का राजकुमार, कैमरे पर दे दिया जवाब

मंगलवार (24 दिसंबर) को हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी आरोपी का नाम राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह सीरियल किलर है। उसने 10 से ज्यादा हत्याएं की हैं, उसने खुद इन वारदातों को कुबूल किया है। आरोपी समलैंगिक है।

COVID Vaccine: कोरोना वैक्सीन नहीं, युवाओं की अचानक मौत के पीछे ये 5 कारण हैं जिम्मेदार, ICMR की रिसर्च में हुआ खुलासा

आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सडकों पर घूमने वाले लोगों को अपना शिकार बनाता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले वह युवक से शारीरिक संबंध बनाता था। इसके बाद वह उन्हें लूट लेता था और फिर उनकी हत्या कर देता था। इतना ही नहीं जब उसे हत्या का पछतावा होता तो वह लाश के पैर छूकर उससे माफी मांगता था।

Shahrukh Pathan: दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख पठान को टिकट देगी AIMIM, दंगों के दौरान बंदूक ताने हुए तस्वीर हुई थी वायरल

आरोपी शादीशुदा और उसके तीन बच्चे

आरोपी नशे का आदी है। वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। उसके गलत शौक के करण उसे परिवार ने घर से निकाल दिया था। बीते दिनों रोपड़ जिले में तीन हत्याओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। इसके खुलासे के लिए पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी राम सरूप ने और भी वारदातों को कुबूल लिया है।

इस मुस्लिम देश ने हिजाब कानून पर रोक के बाद अब Whatsapp और Google से हटाया बैन, कहीं ये ट्रंप को खुश करने की रणनीति तो नहीं, जानें क्यों ढीला पड़ा ये कट्टरपंथी देश

तीन हत्याओं के बाद पकड़ा आरोपी

रोपड़ के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी ने कीरतपुर साहिब के नजदीक मौड़ा टोल प्लाजा के पास वारदात को अंजाम दिया था। रोपड़ जिले में तीन हत्या की वारदातें पुलिस के लिए चिंता का कारण बन गई थीं। राम सरूप को गिरफ्तार करते ही तीनों वारदातों को ट्रेस कर लिया गया और पूछताछ में आरोपी ने 10 से ज्यादा लोगों की हत्या करने की बात कबूल की है।

₹20 में भारतीय नागरिकता… दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को इंडिया की नागरिकता देने के सिंडिकेट का खुलासा किया, बांटे जा रहे थे आधार कार्ड और वोटर आईडी- Indian Citizenship

एसएसपी ने किया खुलासा

एसएसपी ने बताया कि आरोपी रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी सोढ़ी ने बताया कि मृतक हरप्रीत उर्फ ​​सन्नी के उसके साथ पहले से संबंध थे। उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने हरप्रीत की हत्या कर दी। इसी तरह उसने सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है।

‘मम्मी! वैन वाले ड्राइवर अंकल गंदे हैं…,’ 4 साल के मासूम ने बताई पूरी बात तो भागकर थाने पहुंचे मां बाप- Sexual assault With 4 year Old Innocent

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m