Punjab Police Arrested Gay Serial Killer: पंजाब पुलिस ने समलैंगिक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। सीरियल किलर ने जो खुलासा किया, उसे सुनने के बाद पुलिस के पैरों तले की जमीन भी खिसक गई। समलैंगिक सीरियल किलर ने 10 से ज्यादा मर्दों से संबंध बनाने के बाद उन्हें मार डाला। मारने के बाद लाश के पैर छूकर माफी भी मांगता। उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला पंजाब के रोपड़ का है।
मंगलवार (24 दिसंबर) को हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी आरोपी का नाम राम सरूप उर्फ सोढ़ी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह सीरियल किलर है। उसने 10 से ज्यादा हत्याएं की हैं, उसने खुद इन वारदातों को कुबूल किया है। आरोपी समलैंगिक है।
आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सडकों पर घूमने वाले लोगों को अपना शिकार बनाता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले वह युवक से शारीरिक संबंध बनाता था। इसके बाद वह उन्हें लूट लेता था और फिर उनकी हत्या कर देता था। इतना ही नहीं जब उसे हत्या का पछतावा होता तो वह लाश के पैर छूकर उससे माफी मांगता था।
आरोपी शादीशुदा और उसके तीन बच्चे
आरोपी नशे का आदी है। वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। उसके गलत शौक के करण उसे परिवार ने घर से निकाल दिया था। बीते दिनों रोपड़ जिले में तीन हत्याओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। इसके खुलासे के लिए पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी राम सरूप ने और भी वारदातों को कुबूल लिया है।
तीन हत्याओं के बाद पकड़ा आरोपी
रोपड़ के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी राम सरूप उर्फ सोढ़ी ने कीरतपुर साहिब के नजदीक मौड़ा टोल प्लाजा के पास वारदात को अंजाम दिया था। रोपड़ जिले में तीन हत्या की वारदातें पुलिस के लिए चिंता का कारण बन गई थीं। राम सरूप को गिरफ्तार करते ही तीनों वारदातों को ट्रेस कर लिया गया और पूछताछ में आरोपी ने 10 से ज्यादा लोगों की हत्या करने की बात कबूल की है।
एसएसपी ने किया खुलासा
एसएसपी ने बताया कि आरोपी रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी सोढ़ी ने बताया कि मृतक हरप्रीत उर्फ सन्नी के उसके साथ पहले से संबंध थे। उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने हरप्रीत की हत्या कर दी। इसी तरह उसने सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक