इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सड़क पर घूमते मवेशियों की पकड़ने पहुंची नगर निगम की टीम पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अचानक हमला कर दिया। इतना ही नहीं नगर निगम के कर्मचारियों से मारपीट कर गाड़‍ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई।

एक ही समुदाय के 2 पक्षों में खूनी संघर्ष: प्रेम विवाह को लेकर हुए विवाद में एक की मौत, 6 लोग घायल

जानकारी के अनुसार, सड़क पर घूमते मवेशियों की पकड़ने पहुंची नगर निगम की टीम पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। इलाके में नगर निगम की टीम ने कई बाड़े तोड़कर गायों को पकड़ा था। जिन्हें 2 गाड़ियों के माध्यम से ले जाया जा रहा था। तभी बीच रास्ते में पशुपालक ने गाड़िया रोककर कर जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं निगमकर्मियों को पुलिस के सामने लट्ठ से पीटा।

कुछ देर में एमपी की धरती में कदम रखेंगे PM मोदी: देश की पहली नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का करेंगे शिलान्यास, केन-बेतवा से MP-UP के लाखों लोगों की बुझेगी प्यास

वहीं पत्थर और लाठियों से गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। हमले के बाद कर्मचारी अपनी जान बचाकर वहां से भागे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मवेशियों को वाहनों से बाहर निकालने का प्रयास भी किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m