Stock Market Christmas Holiday: क्रिसमस की छुट्टी के कारण आज यानी 25 दिसंबर (बुधवार) को शेयर बाजार बंद है. छुट्टी के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा Multi Commodity Exchange और NCDEX भी क्लोज रहेंगे. सप्ताह को छोड़कर मार्केट में आज यानी बुधवार को 2024 की आखिरी छुट्टी है. इससे पहले 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती की छुट्टी (Guru Nanak Jayanti holiday) के कारण बाजार बंद था.

विदेशी इनवेस्टर्स ने 2 हजार 454.21 करोड़ के शेयर बेचे

इंफोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड ने बाजार को नीचे खींचा. वहीं, आईटीसी, टाटा मोटर्स, टीसीएस और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सेंसेक्स को ऊपर खींचा.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की शुद्ध बिक्री 2 हजार 454.21 करोड़ रुपए रही. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DII) ने  2 हजार 819.25 करोड़ के शेयर्स खरीदे.

24 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोंस (America’s Dow Jones) 0.91 परसेंट की तेजी के साथ 43 हजार 297 पर क्लोज हुआ. S&P 500 इंडेक्स 1.10 परसेंट की उछाल के साथ 6 हजार 040 पर और नैस्डैक 1.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20 हजार 031 पर क्लोज हुआ.

मंगलवार को कैसा रहा बाजार का हाल ?

इससे पहले कल यानी 24 दिसंबर को सेंसेक्स 67 अंकों की गिरावट के साथ 78 हजार 472 पर क्लोज हुआ था. निफ्टी में भी 25 अंकों की गिरावट रही, यह 23 हजार 727 पर क्लोज हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 205 अंकों की बढ़त के साथ 55 हजार 023 पर क्लोज हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 17 में गिरावट और 13 में उछाल रहा. वहीं, निफ्टी के 50 शेयर्स में से 28 में उछाल और 22 में गिरावट रही. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्लोज हुआ.