कुंदन कुमार/पटना: भाजपा कार्यालय में एनडीए घटक दल की एक बैठक हुई, जिसमें जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी मौजूद रहे.
हर विधानसभा में होगी बैठक
बैठक के बाद जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए घटक दल पूरी तरह से एकजुट होकर हर विधानसभा में बैठक करेगा और बैठक की रणनीति तैयार करने के लिए ही आज हम लोग एक साथ बैठे थे. निश्चित तौर पर अगला विधानसभा चुनाव हम लोगों को एक साथ लड़ना है और उसको लेकर रणनीति तय करनी है.
15 जनवरी से शुरू होगी बैठक
हर विधानसभा में एनडीए घटक दल के नेताओं की बैठक होगी. यह बैठक 15 जनवरी से शुरू होगी. वहीं, उन्होंने एक बयान में कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. कहीं भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग अगला चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- ‘उनके पिता ने ही बिहार में जंगलराज लाया था’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें