जयपुर. जयपुर पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन सीमा उर्फ निक्की को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 10 वर्षों में मेट्रोमोनियल वेबसाइट्स का दुरुपयोग करके अमीर और हाईप्रोफाइल लोगों को अपना शिकार बनाती रही. सीमा, जो बीकॉम ग्रेजुएट है और फिलहाल देहरादून से एलएलबी की पढ़ाई कर रही है, ने अपनी ठगी की साजिश में शादी के बाद अपने पति पर दबाव डालकर उन्हें ब्लैकमेल किया और कई मामलों में धोखाधड़ी की.

ऐसे बनाती थी अमीरों को शिकार:
सीमा ने प्रमुख मेट्रोमोनियल साइट्स पर अलग-अलग नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई और हाईप्रोफाइल लोगों को निशाना बनाया. शादी के बाद उसने अपने पति पर खुद को बिजनेस पार्टनर बनाने का दबाव डाला और मना करने पर झूठे आरोपों के जरिए उसे ब्लैकमेल किया. इसके अलावा, उसने कई लोगों को रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी. जयपुर में एक ज्वेलर को भी इसी तरीके से लूटा गया था.

ठगी के प्रमुख मामले:
सीमा ने अपनी ठगी की साजिश को आगरा, गुरुग्राम और जयपुर में अंजाम दिया. आगरा में एक बिजनेसमैन को ब्लैकमेल कर ठगा, गुरुग्राम में एक NRI इंजीनियर को निशाना बनाया और जयपुर में एक ज्वेलर को लूटा. पुलिस का कहना है कि उसने मेट्रोमोनियल साइट्स का दुरुपयोग करके अमीर व्यक्तियों को शिकार बनाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.