Identical Brains Studios IPO:  आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट का काम हो चुका है और अब सबकी नजर लिस्टिंग पर है. कंपनी के शेयर 26 दिसंबर को एनएसई SME पर लिस्ट होंगे. बाजार रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनलिस्टेड मार्केट में आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज आईपीओ (Identical Brains Studios IPO) का जीएमपी 40 रुपए है, जो कैप प्राइस से 74 प्रतिशत ज्यादा है. मौजूदा जीएमपी के आधार पर कंपनी के शेयर्स 94 रुपए पर लिस्ट होने की उम्मीद है. हालांकि, जीएमपी सिर्फ एक संकेत है और इसमें तेजी से उतार-चढ़ाव हो सकता है.

गौरतलब है कि इश्यू खुलने के दिन (18 दिसंबर) जीएमपी 40 रुपए था, जो इश्यू बंद होने के दिन (20 दिसंबर) 50 रुपए पर पहुंच गया. 23 दिसंबर को जीएमपी गिरकर 40 रुपए पर आ गया. इस इश्यू का उच्चतम जीएमपी 50 रुपए रहा है. आईपीओ 36.94 लाख शेयर्स का बिल्कुल नया इश्यू है. यह 19.95 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है, जिसका प्राइस बैंड कंपनी ने 51-54 रुपए प्रति शेयर्स तय किया है.

आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो एक टीपीएन ऑडिटेड विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) स्टूडियो है, जो फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और विज्ञापनों जैसे विविध प्रोजेक्ट्स में वीएफएक्स सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है.

भारतीय वीएफएक्स उद्योग वर्ष 20 में $107.7 मिलियन से बढ़कर वर्ष 23 में $647.2 मिलियन हो गया है, जिसमें लगभग 81.8 प्रतिशत की सीएजीआर और 500 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर है. वर्ष 30 तक बाजार के लगभग तीन गुना बढ़कर $1,823 मिलियन होने का अनुमान है.