कुंदन कुमार/पटना: जनता दल यूनाइटेड कार्यालय से आज 2 रथ को प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री अशोक चौधरी ने रवाना किया है. एक रथ अल्पसंख्यक विकास रथ के नाम से रवाना किया गया है, तो दूसरा रथ अंबेडकर रथ के नाम से जदयू कार्यालय से रवाना किया गया है. इस रथ का उद्देश्य है कि लोगों के बीच जाकर के बताना की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए क्या काम किए हैं और अंबेडकर समाज के लोगों के लिए क्या काम किए हैं.
‘अल्पसंख्यक समाज को लाभ हुआ’
रथ रवाना करने के बाद बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक के कल्याण के लिए कई योजनाएं बिहार में चलाया है, जिससे अल्पसंख्यक समाज को लाभ हुआ है और इस योजना के बारे में जानकारी देने के लिए ही अल्पसंख्यक रथ को आज हम लोगों ने रवाना किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर को लेकर जो सोच हमारी पार्टी की रही है, निश्चित तौर पर सोच को हम आगे बढ़ने का काम किए हैं और नीतीश कुमार ने क्या कुछ अंबेडकर समाज के लोगों के लिए किया है. अंबेडकर रथ लोगों के बीच जाकर यही बात बताने का काम करेगी.
हम लोग मिलजुल कर रहे हैं तैयारी
वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में नाराज है, तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि कोई नाराजगी नहीं है और इस बार एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट होकर चुनाव लड़ने वाला है और बिहार में 225 सीट पर हम लोग चुनाव जीतने का काम करेंगे. उन्होंने दावा किया कि इस बार तेजस्वी यादव को अपना सीट बचाना भी मुश्किल हो जाएगा. इस तरह की तैयारी हम लोग मिलजुल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: भाजपा कार्यालय में एनडीए घटक दल की हुई बैठक, सभी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें