सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी (Public Sector Mining Company) एनएमडीसी के स्टॉक्स इस हफ्ते इनवेस्टर्स के लिए खास साबित होंगे. एनएमडीसी के बोर्ड ने हाल ही में अपने investors को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर रिलीज (release bonus shares) करने को हरी झंडी दे दी है. यानी अगर आपके पास कंपनी का एक स्टॉक्स हैं, तो आपको दो अतिरिक्त शेयर्स मिलेंगे. (NMDC Bonus Shares)

इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 27 दिसंबर तय की गई है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास 27 दिसंबर से पहले एनएमडीसी के शेयर हैं तो आप बोनस शेयर पाने के पात्र होंगे.

कंपनी की ओर से ये बोनस शेयर 16 साल बाद दिए जा रहे हैं. पिछले मंगलवार को एनएमडीसी के शेयरों की कीमत 212.60 रुपए थी. ध्यान दें कि आज क्रिसमस के कारण शेयर बाजार बंद है.

बोनस शेयर क्या होते हैं?

बोनस शेयर (Bonus shares) वे अतिरिक्त शेयर होते हैं, जो कंपनी अपने मौजूदा इनवेस्टर्स को बिना किसी अतिरिक्त (NMDC Bonus Shares)  लागत के देती है. ये शेयर मौजूदा स्टॉक्स (shares) की संख्या पर आधारित होते हैं. कंपनी की संचित आय को दर्शाते हैं. यह आय आमतौर पर लाभांश (NMDC Bonus Shares) के रूप में दी जाती है, लेकिन इस मामले में इसे बोनस शेयर के रूप में आवंटित किया गया है.

 एनएमडीसी का समेकित शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 16.66 प्रतिशत बढ़कर 1 हजार 195.63 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1 हजार 024.86 करोड़ रुपए था. कंपनी की कुल आय भी 22 प्रतिशत बढ़कर 5,279.68 करोड़ रुपए हो गई है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4 हजार 335.02 करोड़ रुपए थी.