बालासोर: चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना बालासोर जिले के सिलांग थाना क्षेत्र के स्वार्था गांव में हुई है. 22 दिसंबर को साड़ी शोरूम से लूटपाट के आरोप में आरोपी पिता-पुत्र ने एक व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया गया.
ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में स्वार्था चौकी प्रभारी चंद्र शेखर मोहंती को निलंबित कर दिया गया है. घटना के बाद रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
स्वार्था गांव के अजय दास के शोरूम में कुछ बदमाशों ने सेंध लगाई थी. 22 दिसंबर को अजय दास और उसके दो बेटों ने लूटपाट के संदेह में चार लोगों पर हमला कर दिया. चारों लोगों की पहचान त्रिलोचन प्रधान, सतीश सिंह, भानु प्रधान और तपू मोहंती के रूप में हुई है. उन्हें खंबे और पेड़ से बांधकर रॉड से पीटा गया. त्रिलोचन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन का इलाज चल रहा है.
सिलांग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. स्वार्था चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया, क्योंकि घटना चौकी के पास हुई और उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.