Bihar News: पश्चिम चंपारण के बगहा से एक तेंदुआ को रेस्क्यू किया गया है. बता दें कि 10 दिसम्बर से पिपरासी इलाके में तेंदुआ ने आतंक मचा रखा था. लिहाजा वीटीआर के सीएफ डॉ. नेशामणि ने नाटकीय ढंग से रेस्क्यू टीम को एक बकरा लोहे के पिंजरे के पास बांधने की सलाह दी. आज करीब 15 दिनों के बाद उसी लोहे के पिंजरे में तेंदुआ को कैद कर लिया गया है.
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
जिसके बाद दियारा के लोगों समेत वन विभाग की टीम ने भी राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है की वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर गंडक दियारा के रास्ते रिहायशी इलाके में तेंदुआ आ पहुंचा था. जिसे आज पिपरासी के नोनीया टोली गांव में बिन्दा चौहान के घर के समीप वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू किया है.
दर्जनों लोगों को किया था जख्मी
बता दें की पिपरासी सीमा से सटे धनहा के बंसी टोला क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों को इसी तेंदुआ ने हमला कर जख्मी किया था. वहीं दियारा में कई मेमनों/बकरों को भी तेंदुआ नें अपना निवाला बना लिया था. इसके खौफ़ से लोग खेती-बाड़ी करने भी नहीं जा रहे थे. ग्रामीणों के साथ-साथ किसान और बच्चे भी दहशत में रह रहे थे.
खुद शिकार हो गया तेंदुआ
लेकिन वन विभाग की रेस्क्यू टीम की चालाकी के आगे शातिर तेंदुआ की नहीं चली और शिकार की फिराक में तेंदुआ खुद शिकार हो गया. जिसे सुरक्षित पिंजरे में रखकर वन विभाग की टीम उसका मेडिकल जांच करवाकर वीटीआर के घने जंगल में छोड़ने की कवायद में जुटी है. इस बात की पुष्टि बगहा रेंजर सुनील कुमार ने किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: जदयू कार्यालय से 2 रथ किए गए रवाना, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री अशोक चौधरी रहे मौजूद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें