Delhi Assembly Election 2025: पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा(Pravesh Verma) को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घर के पिछले दरवाजे पर महिलाओं की भीड़ लगी हुई है. इन महिलाओं के हाथों में एक कार्ड है जिस पर लिखा है कि मासिक लाड़ली योजना 1100 रुपये है, साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि चुनाव जीतने पर 2500 रुपये दिए जाएंगे, जिसके लिए कमल के निशान का बटन दबाना होगा.
दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टियों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिए हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री आतिशी(Atishi) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया, जिसमें उन्होंने प्रवेश वर्मा पर दिल्ली के मतदाताओं को कैश बांटने का आरोप लगाया और दिल्ली पुलिस और सीबीआई को प्रवेश वर्मा के घर पर छापेमारी करने की मांग की.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली की महिलाओं को वोटर कार्ड देखकर एक हजार रुपए बांटे हैं, साथ ही एक फोटो दिखाते हुए कहा कि महिलाओं को उनके घर पर पैसे बांटे गए हैं. आतिशी ने आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा को रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़ा गया है.
महिलाओं की लाइन प्रवेश वर्मा के घर के बाहर लगे होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. बताया गया है कि पुलिस महिलाओं को हटा रही है. इस मामले के बाद से प्रवेश वर्मा ने कोई बयान नहीं दिया है.
मुख्यमंत्री आतिशी ने CBI और पुलिस को प्रवेश वर्मा के घर का पता बताते हुए कहा कि अगर वे अभी 20 विंजर प्लेस पर छापा मारते हैं तो करोड़ों रुपये मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा पैसे से चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. आतिशी ने कहा कि CBI, ED और दिल्ली पुलिस को इस मामले पर जवाब देना होगा.
प्रवेश वर्मा की प्रतिक्रिया
बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने वोट के बदले पैसे बांटने के आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने एक संस्था (राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था) बनाई थी, जो पुरानी है, और उनके पिता ने संस्कार दिया था कि जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा, उसने कहा, “कोविड के समय भी लोगों की मदद की. संजय सिंह हमारे घरके आस पास घुम रहे हैं. आज अच्छा लग रहा है कि आतिशी और केजरीवाल मेरे कार्य की सराहना कर रहे हैं. पिछले 11 दिनों में जो यहां की महिलाओं का दुख देखा, वो केजरीवाल को आज तक नहीं दिखा.” उन्होंने यह भी कहा कि जो भी महिलाएं और बहन मेरे घर पर आएंगी, वे निराश होकर नहीं लौटेंगी. अभी आचार संहिता लागू नहीं है.
मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा के घर पर कुछ महिलाएं गईं और उनके हाथ में 11 सौ रुपए और एक पैंफलेट था, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी की फोटो थीं. सीएम आतिशी ने इन सबूतों को दिखाते हुए प्रवेश वर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक