शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने बाघ संरक्षण के लिए बड़ा कदम उठाया है। टाइगर स्टेट के नाम से जाना जाने वाला मध्य प्रदेश के बाघों की दहाड़ अब छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में भी सुनाई देगी। प्रदेश से 15 बाघों को तीन राज्यों में बसाया जाएगा।
आलेख: अटल जी के नदी जोड़ो स्वप्न से मिली जनगण को सौगात- CM डॉ. मोहन यादव
दरअसल, मध्य प्रदेश की वाइल्ड लाइफ की शान टाइगर अब पड़ोसी राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के जंगलों में भी दहाड़ेंगे। प्रदेश की मोहन सरकार ने इन तीनों राज्यों को 15 बाघ देने की सहमति दे दी है। ये राज्य लंबे समय से मध्य प्रदेश सरकार से बाघों की मांग कर रहे थे। जिसके चलते अब मध्य प्रदेश के बांधवगढ़, पेंच और कान्हा टाइगर रिजर्व से 15 बाघों को तीन राज्यों में बसाया जाएगा।
इनमें छत्तीसगढ़ को आठ बाघ भेजे जाएंगे। इन 8 बाघों में दो मेल और 6 फीमेल बाघ शामिल होंगे। वहीं राजस्थान को चार फीमेल बाघ सौंपे जाएंगे। तो ओडिशा को तीन बाघ भेजे जाएंगे, इनमें एक मेल और दो फीमेल बाघ शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने गुजरात में भी बाघ भेजे थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक