बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में बीते 21 दिसंबर को एक दामाद ने अपनी सास को गोली मार दी थी, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान आज मौत हो गई. पीड़िता की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की है. परिजनों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

बता दें, इस मामले में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक आरोपी को कड़ी सजा नहीं मिलती, वे शांत नहीं बैठेंगे।

पुलिस के अनुसार, बाइक पर आए दो लोगों ने घर के बाहर बैठी महिला नंदा पर हमला किया था। गोली महिला के पेट में लगी थी, जिसके बाद आस-पास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल नंदा को तुरंत महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया था। हमलावर गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए थे।

बताया जा रहा है कि काफी समय से दामाद अजय का ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। इससे पहले भी अजय ने पीहर में रह रही अपनी पत्नी पर चाकू से हमला किया था। आज अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने प्रदर्शन कर पुलिस से आरोपी दामाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर न्याय की मांग की है।

वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दामाद को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।