विक्रम मिश्र, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस की नीति का ही नतीजा है कि अपराधियों में खौफ का माहौल है. लिहाजा प्रशासन ने 2017 से लेकर अभी तक यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रथम कार्यकाल से दूसरे कार्यकाल के अभी तक के कार्यकाल में हुई कार्रवाइयों की फेहरिस्त जारी की गई है, जिसके तहत योगी सरकार अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई की है.

2017 से अभी तक 232 से ज्यादा अपराधी ढ़ेर

2017 से अभी तक 232 से ज्यादा अपराधी ढ़ेर किए गए हैं. करीब 13000 हजार अपराधी घायल हुए. 20 मार्च 2017 से 5 सितंबर 2024 तक 12960 जगहों पर अपराधियों से मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में 207 अपराधियों को पुलिस की गोली ने ढेर किया. 1601 अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए. 27195 के करीब अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस का इकबाल कायम करने में पुलिस के 17 जवान अपने कर्तव्यों को निर्वाहन करते हुए शहीद हो चुके हैं.

कई इनामी अपराधी का हुआ एनकाउंटर

मुठभेड़ में जिन अपराधियों का एनकाउंटर हुआ था, उनमें 25 हजार रुपए से लेकर 500000 के इनामी शामिल हैं. मुठभेड़ में मारे गए अपराधी 2.5 लाख के इनामी 4, 2 लाख के इनामी 2, 2लाख रुपए के 6 इनामी, 1.5 लाख रु के इनामी 27, 1लाख रुपए के इनामी शामिल हैं.

मेरठ में सबसे ज्यादा मुठभेड़

आंकड़ों के मुताबिक, मेरठ में सबसे ज्यादा 3723 मुठभेड़ हुई है. मेरठ में अकेले 66 अपराधी पुलिस ने मार गिराए हैं. ये सितंबर 2023 से 24 दिसंबर 2024 तक मुठभेड़ के आंकड़े हैं.