कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उत्सव कटकवर के साथ उनके ही घर में बांधकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर थाने में मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। दरअसल घटना कल देर रात की है, जब डॉक्टर उत्सव कटकवर देर रात मेडिकल कॉलेज से अपने घर पहुंचे तो देखा उनके घर का दरवाजा खुला हुआ था। डॉक्टर उत्सव ने अपने घर के केयरटेकर को आवाज़ लगाई लेकिन कोई रिस्पांस ना मिला। जिसके बाद डॉक्टर उत्सव ऊपर की लाइट चालू देखकर छत की ओर निकल गए। जैसे ही वह घर की छत पर पहुंचे उन पर उनके केयरटेकर उसके अन्य साथियों ने हमला कर दिया।
READ MORE: सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी: कार से मिले गोल्ड-कैश जब्ती के बाद बड़ा एक्शन, भारत आने पर जांच एजेंसियां सीधे करेगी गिरफ्तार
डॉक्टर उत्सव कटकवर का कहना है कि उनके केयर टेकर और उनके साथियों ने पहले तो उनके हाथ पैर बांधे फिर उनके साथ मारपीट की और कुछ धारदार हथियारों से भी उन पर हमला किया ।घायल डॉक्टर का कहना है कि उसने केयरटेकर और उसके साथियों ने उनसे पैसों की मांग की। लेकिन जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो उन पर हमला कर दिया। घायल डॉक्टर को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में गोरखपुर थाना पुलिस ने मामला कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के खिलाफ पूरा डॉक्टर एसोसिएशन लामबंद हो गया है, उनका कहना है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए।
READ MORE: जंगल से निकलकर शहर की मुख्य सड़कों पर पहुंचा चीता, Video वायरल होते ही मचा हड़कंप, कूनो प्रबंधन और वन विभाग पर उठे सवाल
अस्पताल में ही काम करता था हमलावर
बताया जा रहा है कि, हमला करने वाला आरोपी पहले शैल्बी अस्पताल में काम करता था। वहीं से उनकी डॉक्टर उत्सव से पहचान हुई जिसके बाद वो अस्पताल से काम छोड़कर डॉक्टर उत्सव के घर पर केयरटेकर के तौर पर काम करने लगा। बीती रात केयरटेकर ने अपने अन्य साथियों को घर पर बुलाया और वहीं पर शराब पी और उसके बाद डॉक्टर के घर पर पहुंचते ही उन पर हमला कर दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक