ICC Test Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जाना है, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल से लेकर हाल ही में चोट से उभरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप 20 से भी बाहर हो गए हैं। वहीं राहुल-जडेजा को बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा पहुंचा है।

गिल-यशस्वी और पंत को हुआ नुकसान

बात दें कि पर्थ टेस्ट के बाद बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे यशस्वी एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर आ गए हैं, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दो स्थान के नुकसान से 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस तरह यशस्वी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। गिल भी चार स्थान के नुकसान से 20वें स्थान पर खिसक गए हैं।

कोहली टॉप 20 से बाहर

कोहली खराब प्रदर्शन के चलते टॉप 20 से बाहर हो गए हैं और एक स्थान के नुकसान के साथ 21वें नंबर पर खिसक गए हैं। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे कप्तान रोहित शर्मा को पांच स्थान का नुकसान हुआ है और वह 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, लगातार दो शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक स्थान के सुधार से चौथे और स्टीव स्मिथ एक स्थान के फायदे के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं।

35वें स्थान पर पहुंचे कप्तान रोहित

कप्तान रोहित के लिए स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, क्योंकि वह पांच पायदान नीचे खिसक गए हैं और फिलहाल टेस्ट रैंकिंग में 35वें स्थान पर हैं।

ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग

राहुल-जडेजा को फायदा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 10 स्थान की छलांग लगाकर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 40वें स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की है। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। तीन मैचों में 47 के औसत और 50 के स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाते हुए राहुल ने दो अर्धशतक भी जड़े, जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा।

वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी 9 स्थान का सुधार किया और बल्लेबाजों की रैंकिंग में 42वें स्थान पर आ गए हैं। जडेजा ने पर्थ और एडिलेड टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन गाबा टेस्ट की पहली पारी में 77 रन बनाकर भारत को फॉलोऑन से बचने में मदद की। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी अब तक कमजोर रही है, जिसका असर रैंकिंग पर पड़ा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H